12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : नेपाल में लौटते समय चालक ने खोया नियंत्रण, बोलेरो खाई में गिरी, छह मरे

मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग भी शामिल घोघरडीहा (मधुबनी) : नेपाल के सुनसरी जिले में सोमवार की रात सड़क हादसे में घोघरडीहा बाजार के छह लोगों की मौत हो गयी, वहीं चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज विराटनगर के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. […]

मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग भी शामिल
घोघरडीहा (मधुबनी) : नेपाल के सुनसरी जिले में सोमवार की रात सड़क हादसे में घोघरडीहा बाजार के छह लोगों की मौत हो गयी, वहीं चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज विराटनगर के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. इनमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी है. मरनेवालों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं.
सुमन कुमार सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल के लक्षमिनियां गांव का रहनेवाला था. सुमन और नगर पंचायत घोघरडीहा के वार्ड नंबर एक निवासी संजीव कुमार पोद्दार पत्नी और बच्चों के साथ सखड़ा भगवती की पूजा करने गये थे. वहां से नेपाल के सुनसरी जिले के नमस्ते झरना देखने की योजना बनी. सभी बोलेरो से सुनसरी गये.
लौटने के क्रम में सोमवार की देर रात सुनसरी जिले के भेडेटा स्थित कोसी राजमार्ग पर चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे बोलेरो 30 फुट गहरी खाई में गिर गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य तीन की मौत अस्पताल में हो गयी. मृतकों में सुमन कुमार राय (40), उनकी मां ललिया देवी (60), पत्नी कंचन देवी ( 35), पुत्र गोलू कुमार (7) एवं भाई आनंद कुमार (28) के अलावा घोघरडीहा व्यवसायी संजीव पोद्दार शामिल हैं.
वहीं घायलों में संजीव की पत्नी तथा सुमन कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार समेत तीन लोग शामिल हैं. युवा व्यवसायी संजीव पोद्दार को क्या पता था कि सखरा भगवती का दर्शन उनकी अंतिम यात्रा साबित होगी. गये थे दोस्त के साथ सखड़ा भगवती की पूजा-अर्चना करने एवं वहीं से नमस्ते झरना देखने पर वापस लौट कर नहीं आये. यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुई.
संजीव पोद्दार की मौत की सूचना से परिजन सहित बाजारवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृत गोलू कुमार अंबिका पब्लिक स्कूल डेवढ़ घोघरडीहा में दूसरी कक्षा का छात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें