खुटौना : 1230 बोतल शराब व सुजुकी जब्त, एक कारोबारी धराया
खुटौना : लौकहा थाना पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सुजूकी चार पहिये से 14 कार्टन में रखे 1230 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया. वहीं एक कारोबारी भी पुलिस हिरासत में आया. हालांकि इस दौरान दूसरा कारोबारी भागने में सफल […]
खुटौना : लौकहा थाना पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सुजूकी चार पहिये से 14 कार्टन में रखे 1230 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया.
वहीं एक कारोबारी भी पुलिस हिरासत में आया. हालांकि इस दौरान दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश्वरी मंडल ने बताया है कि पुलिस संध्या कालीन गश्ती पर थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की शराब की एक खेप खपाने की कोशिश की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. इस दौरान बौरहा चौक पर एक सुजूकी कार को आते देखा गया.
पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो कार कुछ आगे गयी और इसमें से एक कारोबारी भाग गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो इसमें से 14 कार्टन में नेपाली शराब बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल कारोबारी व कार को जब्त कर लिया. धराया कारोबारी हनुमाननगर बथनाहा का शिवनाथ साह बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार शराब का मुख्य सरगना लौकही इलाके का है
.
पहचान हो गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये विशेष छापेमारी की जायेगी. धराये गये कारोबारी से पुलिस ने व्यापक तौर पर पूछताछ करने के बाद बुधवार को द्वितीय एडीजे सह विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार सिन्हा के न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेकर मंडल कारा भेज दिया.