मधुबनीः शहर के गंगासागर चौक से माल गोदाम रोड को जाने वाली सड़क वर्षो से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. ऊपर से नगर परिषद के सफाई कर्मी को रहमो करम से आस पड़ोस के मुहल्ला वासी को नरक भरी जिंदगी जीना पड़ रहा है.
स्टेशन जाने वाली सड़क से माल गोदाम जाने वाली सड़क के बीच की दूरी महज दो सौ मीटर की होगी. आज तक नगर परिषद या जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं परा जिससे इसका उद्धार हो सके. ऊपर से शहर के नाला से उठाया गया कचरा इस सड़क को पाटने के लिये गिरा दी जाती है. जबकि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चार पहिये वाहन गुजरती है.
इस सड़क से पैदल गुजरना मुश्किल बन गया है. चार पहिया वाहन तो किसी तरह गुजर ही जाता है. लेकिन खतरे की आशंका बना ही रहती है. हर हमेशा पानी एवं कचरा से कीचड़ मय रहने के कारण दरुगध से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है. इससे महामारी फैलने का आशंका भी बना रहती है. स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि स्थिति की नजाकत को देखते हुए यहां ब्लीचिंग का छिड़काव अविलंब करवाएं. वरना महामारी से निबटने के लिये तैयार रहें.