बेनीपट्टी प्रखंड के टीपीसी भवन में मंगलवार को अनुमंडल में चल रहे ओडीएफ कार्यक्रम की विशेष समीक्षात्मक

मधुबनी/बेनीपट्टी : बेनीपट्टी प्रखंड के टीपीसी भवन में मंगलवार को अनुमंडल में चल रहे ओडीएफ कार्यक्रम की विशेष समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल के सभी चारो प्रखंड बेनीपट्टी, मधवापुर, हरलाखी और विस्फी से आये हुए ओडीएफ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे तमाम अधिकारी मौजूद थे. जिला अधिकारी ने प्रखंडवार और पंचायतवार कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 4:22 AM

मधुबनी/बेनीपट्टी : बेनीपट्टी प्रखंड के टीपीसी भवन में मंगलवार को अनुमंडल में चल रहे ओडीएफ कार्यक्रम की विशेष समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल के सभी चारो प्रखंड बेनीपट्टी, मधवापुर, हरलाखी और विस्फी से आये हुए ओडीएफ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे तमाम अधिकारी मौजूद थे. जिला अधिकारी ने प्रखंडवार और पंचायतवार कार्यक्रम में हो रहे प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी.

तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुबह और शाम क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरूक करने एवं कार्य में हुई प्रगति का जायजा लेने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह आप सभी के स्वाभिमान से जुड़ी बात है. इसलिए सभी सेविका, सहायिका, शिक्षको और अन्य सरकारी कर्मियों को इसमें बढ़-चढ़ कर हिसा लेना है ओैर सेवा भावना से समाज को खुले में शौच मुक्त बनाने का काम करना है. जिन लोगों का शौचालय का काम पूरा हो गया है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए. इसके लिए राशि की कमी नहीं है. उन्होंने फंक्सनल लीडरशिप की जरूरत पर बल दिया और आगामी दस सितंबर तक अनुमंडल को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. मौके पर उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक बृज बिहारी भगत, बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन सहित सभी चारों प्रखंड के बीडीओ व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version