प्रभारी मंत्री करेंगे पुलिस केंद्र मैदान में झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस पर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सदर एसडीओ व सदर एसडीपीओ के जिम्मे मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. जिला का मुख्य समारोह पुलिस केंद्र में आयोजित होगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार सुबह 9 बजे समारोह स्थल पर पुलिस केंद्र के मैदान में झंडोत्तोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:26 AM

स्वतंत्रता दिवस पर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सदर एसडीओ व सदर एसडीपीओ के जिम्मे

मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. जिला का मुख्य समारोह पुलिस केंद्र में आयोजित होगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार सुबह 9 बजे समारोह स्थल पर पुलिस केंद्र के मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह स्थल पर एसएसबी के जवान, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड एवं सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे परेड में शामिल होंगे. प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ध्वजा रोहण के बाद जिला के विकासात्मक कार्यों को लेकर संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराने के लिये मंगलवार की देर शाम तक तैयारी होती रही. वहीं बाजार में इस पर्व को लेकर चहल कदमी बढ़ गयी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
सम्मानित होंगे सेनानी . जिले के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जायेगा. जिले के सभी सेनानियों को सम्मानित किये जाने के लिये प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है. प्रखंड प्रशासन को भी इस पर विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर फुटबाल के फैंसी मैच का आयोजन भी दोपहर में पुलिस केंद्र में आयोजित किया जायेगा. संध्या काल नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें रंगारंग गीत व नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. स्वतंत्रता दिवस पर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सदर एसडीओ एवं सदर एसडीपीओ की जिम्मे रहेगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए प्रशासनिक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण के कार्यक्रम
प्रात: 9 बजे मुख्य समारोह स्थल पुलिस केंद्र मधुबनी
प्रात: 9.40 बजे समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन
प्रात: 9.55 बजे अनुमंडल कार्यालय सदर मधुबनी
प्रात: 10.00 बजे उपविकास आयुक्त मधुबनी कार्यालय
प्रात: 10.5 बजे जिला परिषद कार्यालय
प्रात: 10.15 बजे भारतीय रेडक्रास सोसाइटी
प्रात: 10.30 बजे नगर थाना मधुबनी में

Next Article

Exit mobile version