मधुबनी : सूबे में हत्या की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक : उपेंद्र कुशवाहा

झंझारपुर (मधुबनी) : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में हत्या की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस सुस्ती बरत रही है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहता हूं कि स्वयं इस पर पहल कर अंकुश लगाने की दिशा में कठोर कदम उठायें. वे बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 7:51 AM

झंझारपुर (मधुबनी) : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में हत्या की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस सुस्ती बरत रही है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहता हूं कि स्वयं इस पर पहल कर अंकुश लगाने की दिशा में कठोर कदम उठायें.

वे बुधवार को संग्राम बाजार में लूटपाट की घटना में मारे गये व्यवसायी रामचलित्तर महतो की पत्नी धनमंती देवी तथा पुत्र अशोक कुमार महतो से मिलकर संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि यहां बढ़ते अपराध के पीछे शराब माफियाओं का हाथ है. बाजार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस मौन है. इससे पता चलता है कि शराब माफिया तथा पुलिस का गठजोड़ मजबूत होता जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने इस पर दुख जताते हुए कहा कि सरकारी आदेश के अनुसार तो शराब की बिक्री पर रोक है. जमीनी हकीकत यह है कि यह सर्वत्र उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version