नियमित टीकाकरण को लेकर कार्यशाला

मधुबनी : भारत सरकार की ओर से दिसंबर 18 तक नियमित टीकाकरण प्रतिरक्षण को 90 प्रतिशत तक करने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. महेश चंद्रा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 11 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड सामुदायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 3:57 AM

मधुबनी : भारत सरकार की ओर से दिसंबर 18 तक नियमित टीकाकरण प्रतिरक्षण को 90 प्रतिशत तक करने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. महेश चंद्रा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 11 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों ने भाग लिया.

डीआइओ ने उपस्थित चिकित्सक व कर्मियों को नियमित प्रतिरक्षण में आने वाली समस्याओं व उनके निदान की पूरी जानकारी दी. कार्यशाला में युनिसेफ के एसआरसी दिलीप कुमार, युएनडीपी के बीसीसीएम अनिल, केयर के डीटीएल एमएस सोलंकी मौजूद थे.

जबकि ग्यारह प्रखंडों अंधराठाढी, बाबूबरही, बिस्फी, हरलाखी, खजौली, लखनौर, पंडौल, लौकही, मधेपुर, फुलपरास एवं राजनगर के एमओआई, बीएचएम व बीसीएम उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version