24 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
मधवापुर : इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने एक कार्रवाई के दौरान बाइक से ले जा रहे 24 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी मधवापुर के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार कर्ण ने बताया कि गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर मधवापुर स्थित उच्च […]
मधवापुर : इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने एक कार्रवाई के दौरान बाइक से ले जा रहे 24 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी मधवापुर के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार कर्ण ने बताया कि गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर मधवापुर स्थित उच्च विद्यालय के पास एक बाइक सवार को रोककर जांच की गयी.
जांच में उसके बाइक पर लदे थैले से 24 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर पप्पू यादव व रंजीत यादव स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपट्टी गांव का निवासी बताया गया है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मद्य निषेध धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.