मधुबनी सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी के अंतिम तिथि के दिन एक भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया. इस प्रकार मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:19 PM

मधुबनी . मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी के अंतिम तिथि के दिन एक भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया. इस प्रकार मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये हैं. उक्त जानकारी डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. डीएम ने कहा कि 12 प्रत्याशियों में राजद से अली अशरफ फातमी, भाजपा से अशोक कुमार यादव, बहुजन समाज पार्टी से विकास कुमार, कंट्री सिटीजन पार्टी से अबू बकर रहमानी, समता पार्टी से उदय मंडल, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से कुलभूषण प्रसाद, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से मोहन शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद वकार सिद्दीकी, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक से बैद्यनाथ यादव, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सरफराज आलम, निर्दलीय प्रिया रंजन एवं निर्दलीय शिव बोधन साहू प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है. डीएम ने कहा कि मधुबनी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए चार विधानसभा क्षेत्र के लिए चार डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. इनमें हरलाखी का वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी, बेनीपट्टी का आरएन कॉलेज विज्ञान संकाय पंडौल, बिस्फी का आरएन कॉलेज वाणिज्य संकाय पंडौल, एवं मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का कामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. ईवीएम कमिश्निंग स्थल के लिए हरलाखी एवं बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का क्रमश: वाटसन उच्च विद्यालय में 9 एवं 10 मई को, बिस्फी एवं मधुबनी विधानसभा का क्रमशः आरएन कॉलेज वाणिज्य संख्या पंडौल एवं रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल में 9 मई को अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है. 12 मई को संबंधित विधानसभा के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर कमिश्निंग का कार्य किया जाएगा. ओल्ड एवं संग्रहण केंद्र के संबंध में जानकारी देते डीएम ने कहा कि ओल्ड एवं संग्रहण के लिए आरके कॉलेज में बज्रगृह बनाया गया है. विधानसभा बार अलग-अलग भवनो में पोल्ड ईवीएम को रखा जाएगा . हरलाखी विधानसभा का पोल्ड ईवीएम मल्टीपरपस हॉल आरके कॉलेज, बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का आर्ट्स ब्लॉक आर कॉलेज, बिस्फी विधानसभा का न्यू एग्जाम ब्लॉक आरके कॉलेज, मधुबनी विधान सभा का न्यू एग्जाम ब्लॉक आरके कॉलेज,केवटी विधान सभा का साइंस ब्लॉक आर कॉलेज एवं जाले विधानसभा क्षेत्र का न्यू एग्जाम ब्लॉक आर कॉलेज में बनाया गया है. जिला स्तर पर सिंगल विंडो समाहरणालय कैंपस के जिला लोक सूचना कोषांग में कार्यरत है. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर सिंगल विंडो का निर्माण किया गया है. इसके अलावा अभ्यर्थी, सुविधा एप के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार के अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी के संबंध में डीएम ने कहा कि 11617 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है. 10050 लोगों से बांध पत्र भरवारा गया है . सीसीए 3 के तहत 181 प्रस्ताव के विरुद्ध 178 प्रस्ताव निष्पादित किए गए हैं. चुनाव में 147 सेक्टर, 13 एसएसटी एवं 12 एफएसटी की टीम लगातार काम कर रही है. 176 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 34 वीएम मतदान केंद्र एवं 153 क्रिटिकल बूथ पीसएल बनाया गया है. प्रेस वार्ता में डीपीआर तो परिमल कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version