न्याय मंडल के 12 न्यायिक पदाधिकारी को मिली पदोन्नति
जिला न्याय मंडल से सीजेएम व चार एसीजेएम न्यायिक पदाधिकारी को एडीजे पद पर पदोन्नति हुई है.
मधुबनी. जिला न्याय मंडल से सीजेएम व चार एसीजेएम न्यायिक पदाधिकारी को एडीजे पद पर पदोन्नति हुई है. वहीं प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद सहित तीन एसडीजेएम, एक मुंसिफ व दो न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी को सब जज पद पर पदोन्नति हुई है. न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम के अनुसार व्यवहार न्यायालय मधुबनी में कार्यरत सीजेएम मनोज कुमार एवं एसीजेएम प्रथम अनुप सिंह, एसीजेएम छह अंजनी कुमार गौड एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में कार्यरत एसीजेएम प्रथम प्रकाश कुमार सिन्हा व बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में कार्यरत एसीजेएम मनीष कुमार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति हुई है. वहीं जिला में कार्यरत प्रधान दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद कुमारेश, एसडीजेएम स्वाति सुरेन्द्र, झंझारपुर न्यायालय में कार्यरत एसडीजेएम सुशांत कुमार, मुंसिफ राजेश कुमार गौरव एवं न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रोहन रंजन, बेनीपट्टी न्यायालय में कार्यरत एसडीजेएम रंजीत कुमार सोनू एवं न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अविनाश कुमार को सब जज पद पर पदोन्नति हुई है. न्यायालय प्रबंधक ने कहा है कि सभी न्यायिक पदाधिकारी को उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार पदस्थापन किया जायेगा.