कपड़ा व्यापारी के घर डकैती, 12 लाख नगद सहित 25 लाख से अधिक की लूट
कपड़ा व्यवसायी विनोद पंजियार के घर गुरुवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने डाकेजनी किया है.
झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा हाई स्कूल चौक पर कपड़ा व्यवसायी विनोद पंजियार के घर गुरुवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने डाकेजनी किया है. अपराधियों ने गृह स्वामी व उनकी पत्नी को बंधक बना कर घर में रखे करीब बारह लाख रुपये नकद एवं करीब पंद्रह लाख के जेवरात लूट लिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि दस से बारह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. गृह स्वामी बिनोद पंजियार और उसकी पत्नी आशा देवी ने बताया है कि करीब एक बजे रात में दस की संख्या में हथियार से लैस अपराधी आये और मुख्य दरवाजे के ताला को लोहे के रॉड से तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. घर में पति पत्नी के अलावे अन्य कोई सदस्य नहीं थे. घर में आते ही अपराधी पिस्टल निकाल लिया और पति पत्नी को बंधक बना लिया. अपराधियों ने दोनों को लोहे के रॉड से मारा. गृह स्वामी ने बताया है कि डकैत मैथिली में बात कर रहे थे. चेहरे को ढके हुए थे. हाफ पैंट और शर्ट पहने हुए थे. घर के अंदर अलमारी, दुकान की गला को तोड़ा. इस दौरान घर में रखे करीब 12 लाख रुपये नकद एवं जेवरात लूट लिया. रात में ही सूचना पर पुलिस पहुंची और अग्रेतर कार्रवाई में लगी हुई है. शुक्रवार सुबह 10 बजे एसडीपीओ पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना को लेकर लोगों में दहशत है. एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. डंप डेटा का कलेक्शन भी किया जा रहा है. अन्य तरीके से अनुसंधान भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है