बिजली तार के चपेट में आने से महिला कांवरिया की मौत

जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के बैतोन्हा गांव के पास कांवरियों से भरी एक नेपाली बस के बिजली तार के चपेट में आने से एक महिला कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि शेष कांवरिये बाल बाल बच गये. बस में सवार कांवरिये देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 6:12 AM

जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के बैतोन्हा गांव के पास कांवरियों से भरी एक नेपाली बस के बिजली तार के चपेट में आने से एक महिला कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि शेष कांवरिये बाल बाल बच गये. बस में सवार कांवरिये देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने के बाद वापस नेपाल वापस जा रहे थे. दुर्घटना में मृत महिला कांवरिया नेपाल के सिरहा जिले के धनगढ़ी मोतीयाही गांव निवासी शिव महतो की 55 वर्षीया पत्नी देवकुमारी देवी बतायी गई है.

नेपाली नंबर प्लेट की कांवरियों से भरी बस देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के बाद वापस लौट रही थी. तभी बैतोन्हो गांव के पास बस एक नंगे बिजली तार की चपेट में आ गई. बस के करंट की चपेट में आते ही चालक ने बस को रोक दिया. अफरातफरी के माहौल में बस में सवार सभी कांवरियों को उतारा गया. लेकिन देव कुमारी करंट की चपेट में आ गई और घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

जयनगर थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. जबकि मामले में बस चालक नेपाल के सिरहा जिले के गोलबाजार निवासी किसनपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना से मर्माहत बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया मदन हाजरा, पंसस सियाराम ठाकुर समेत अनेक ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को आवेदन देकर झुके तार को बदलने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version