यहां बांस के खंभे से गुजरता है बिजली का तार

मधुबनीः नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में अतिपिछड़ों की सबसे बड़ी आबादी वाला यह वार्ड विभिन्न समस्याओं से घिरा है. नप का वार्ड नंबर एक समस्यों में नंबर एक है. बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है. इतनी बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र में सिर्फ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 6:00 AM

मधुबनीः नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में अतिपिछड़ों की सबसे बड़ी आबादी वाला यह वार्ड विभिन्न समस्याओं से घिरा है. नप का वार्ड नंबर एक समस्यों में नंबर एक है. बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है. इतनी बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र में सिर्फ एक ट्रांसफॉर्मर के सहारे विद्युत सप्लाई मिल रही है. विभाग ने यहां पोल लगाना भी मुनासिब नहीं समझा. सैकड़ों परिवार अभी भी बांस के खंभे के सहारे बिजली के तार अपने घर तक ले जा रहे है. ऐसा नहीं है कि इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. सड़कें बनी लेकिन नाला का निर्माण नहीं कराया जा सका.

जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में सालों भर जल जमाव की समस्या से लोग घिरे रहते है. बरसात के दिनों में घुटने से अधिक पानी लगा रहता है. जबकि पेयजल का भी घोर अभाव है. क्षेत्र में लगे 25 चापाकल में से 11 बंद पड़े हैं. कूड़े-कचरे के अंबार को देख नहीं लगता है कि नगर परिषद के सफाई कर्मी इस क्षेत्र से गुजरे हो.

अतिपिछड़ों की बड़ी आबादी वाला इस क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पूर्णत: चौपट है. इस वार्ड में एक प्राथमिक विद्यालय है. दूसरा प्राथमिक मकतब. जबकि एक भी मध्य विद्यालय यहां नहीं है. वार्ड में चल रहे 3 आंगनबाड़ी केंद्र का हाल और भी बूरा है. यहां सिर्फ कागज पर ही चलती है केंद्र.

बच्चों को मीनू के हिसाब से खाना नहीं मिलता है. भोजन के नाम पर सिर्फ बिस्कुट ही मिलता है. रोशनी के लिए वेपर लाइट लगे है. लेकिन 25 में से सिर्फ 5 ही रोशनी दे रही है.

शिक्षा व बिजली की समस्या दूर करे नपं

सीताराम साह उर्फ भंडारी ने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली व नाला का निर्माण अति आवश्यक है. साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए.

प्रदीप कुमार राय ने कहा कि बिजली पोल की व्यवस्था शीघ्र हो. पेयजल एवं जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त है.

सियाराम सिंह ने कहा कि बिजली विपत्र में सुधार किया जाय. साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये.

राजेंद्र साह ने कहा कि क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना चाहिए. महिलाओं को रात्रि के समय काफी कठिनाई होती है.

गणोश साह ने कहा कि नगर परिषद सारी सुविधा प्रदान करें नहीं तो टैक्स लेना भी बंद करें.

संजय कुमार राय ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा का विकास होना चाहिए. आबादी के हिसाब से स्कूल खुलने चाहिए.

महेश साह ने कहा कि क्षेत्र की साफ सफाई होनी चाहिए. इसके लिए नपं प्रशासन ठेला की व्यवस्था करें.

हरि साह ने कहा कि रोशनी की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. खराब पड़े वेपर लाइट को शीघ्र ठीक कराया जाय.

प्रकाश कुमार साह ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था होनी चाहिए. तथा स्कूल में कमरा का निर्माण हो.

राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को साफ सफाई का काम नहीं करवाया जाना चाहिए. तथा स्कूल का चापाकल ठीक होना चाहिए.

देव नारायण ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मीनू के हिसाब से भोजन मिलना चाहिए. रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के लिए बनी सूची में सुधार हो ताकि लोगों को इसका लाभ मिले.

Next Article

Exit mobile version