सात पैथोलॉजिकल लैब को बंद करने का आदेश

झंझारपुर : अनुमंडल मुख्यालय में संचालित अधिकतर पैथोलॉजिकल लैब अवैध है़ एसडीओ को दिये गये जांच रिपोर्ट में यह मामला प्रकाश में आया है़ झंझारपुर पीएचसी प्रभारी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीओ एवं सिविल सर्जन को सौंप दी है़ साथ ही प्रखंड के सभी पैथोलॉजिकल एवं माइक्रोबॉयोलॉजी जांच घर बुधवार से बंद करने का आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 4:53 AM

झंझारपुर : अनुमंडल मुख्यालय में संचालित अधिकतर पैथोलॉजिकल लैब अवैध है़ एसडीओ को दिये गये जांच रिपोर्ट में यह मामला प्रकाश में आया है़ झंझारपुर पीएचसी प्रभारी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीओ एवं सिविल सर्जन को सौंप दी है़ साथ ही प्रखंड के सभी पैथोलॉजिकल एवं माइक्रोबॉयोलॉजी जांच घर बुधवार से बंद करने का आदेश दिया है़ अपने आदेश में पीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक वर्मा ने सभी सात पैथ लैब को मानक के विपरीत बता अवैध फर्जी जांच घर के रूप में चिन्हित किया है़ आदेश की कॉपी संचालक, एसडीओ, थानाध्यक्ष एवं सिविल सर्जन को भी भेजी गई है़

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा़ वर्मा ने कहा कि सिविल सर्जन ने क्षेत्र के सभी पैथोलॉजिकल एवं माइक्रोबॉयोलॉजी लैब की जांच का आदेश दिया था़ इसमें अवैध एवं फर्जी बताये गये जांच घरों में कोर्ट चौक स्थित भगवती जांच घर, लंगड़ा चौक स्थित शीतल गंगा जांच घर, विजय जांच घर, महेश जांच घर, आदित्य जांच घर, वार्ड 13 स्थित रौनक पैथोलैब एवं भंडारी टोल वार्ड 13 स्थित पूनम हेल्थ केयर के प्रांगण में स्थित संध्या पैथ लैब शामिल है़

जांच अधिकारी ने कहा कि भगवती जांच घर में पैथोलॉजी के कोई डिग्रीधारी नहीं पाया गया. न्यायालय के कड़े रुख के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच कारवाई से निजी पैथो लैब वाले संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है़ लैब की जांच के बाद नर्सिंग होम, क्लीनिक की भी जांच की जानी है़ एसडीओ विमल कुमार मंडल ने बताया कि अनुमंडल के चारों प्रखंड मुख्यालय के पैथोलैब की जांच करायी जा रही है़ फर्जी संचालक पर कार्रवाई की जाएगी़

Next Article

Exit mobile version