नाबालिग लड़की संग युवक की ग्रामीणों ने इस वजह से जबरन करा दी शादी

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गये एक युवक को नाबालिगलड़की से मेला में चोरी छिपे मिलना महंगा पड़ गया. गुस्साये ग्रामीणों ने युवक को रातभर बंधक बनाये रखा, फिर शुक्रवार की संध्या मे दोनों प्रेमी युगलकी शादी करा दी.मिली जानकारी के अनुसार लड़की नाबालिग बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 5:07 PM

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गये एक युवक को नाबालिगलड़की से मेला में चोरी छिपे मिलना महंगा पड़ गया. गुस्साये ग्रामीणों ने युवक को रातभर बंधक बनाये रखा, फिर शुक्रवार की संध्या मे दोनों प्रेमी युगलकी शादी करा दी.मिली जानकारी के अनुसार लड़की नाबालिग बतायी जा रही है.

घटना गुरुवार रात की है. हरलाखी थाना क्षेत्र के कमतौल गांव निवासी बिनोद महतो के 20 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार लड़की के गांवमें राधाष्टमी का मेला देखने गया था. जहां मेला से हटकर रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दोनों को विशेष परिस्थितियों मे देख लियाऔर कथित प्रेम प्रसंग के आरोप में आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को घर में बंद कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और उसके मामा बिल्टु प्रसाद, दिपक महतो सहित अन्य व्यक्ति उस गांव में पहुंचकर लोगों के साथ पंचायत स्तर पर बात की.

हालांकि स्थानीय सरपंच एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को आनन फानन में उसी वक्त शादी करा दीऔर उक्त नाबालिग लड़की को युवक के साथ उनके घर कमतौल भेज दिया. इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा, लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि हुई तो कारवांई की जायेगी.

ये भी पढ़ें… घर से फरार हुए प्रेमी जोड़े का थाने में पढ़ाया गया निकाह

Next Article

Exit mobile version