झंझारपुर : पूर्व सांसद प्रो रामदेव भंडारी का निधन
पटना/झंझारपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद व राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव भंडारी का निधन दिल्ली स्थित आवास पर शुक्रवार की देर रात हो गया़ वह 78 वर्ष के थे़ परिजनों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना होते हुए झंझारपुर लाया जायेगा, जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा़ वह अपने पीछे तीन […]
पटना/झंझारपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद व राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव भंडारी का निधन दिल्ली स्थित आवास पर शुक्रवार की देर रात हो गया़
वह 78 वर्ष के थे़ परिजनों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना होते हुए झंझारपुर लाया जायेगा, जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा़ वह अपने पीछे तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा झंझारपुर स्थित केजरीवाल हाईस्कूल में हुई थी. इसी स्कूल से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की़ दरभंगा स्थित सीएम साइंस कॉलेज से आइएससी व बीएसी की परीक्षा पास कर पटना विश्वविद्यालय से 1966 में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर गोल्ड मेडलिस्ट रहे़ 1975 में जननायक कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में सक्रिय राजनीति में आये.
1992 में राज्यसभा का सदस्य बने. 2008 तक वह लगातार 16 वर्षों तक राज्यसभा के सदस्य रहे़ वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव पद पर कई वर्षों तक कार्य किया. उनके निधन पर राज्यपाल लालजी टंडन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. गवर्नर व सीएम ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी दुख व्यक्त िकया है.