Advertisement
मधुबनी : विषाक्त भोजन से दो की मौत, दो गंभीर
मधुबनी : फुलपरास क्षेत्र के बेलहा गांव में विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि दिन में मछली व चावल बना था. सब ने मिल कर खाया था. खाना खाने के बाद सभी बेहोश होने लगे. […]
मधुबनी : फुलपरास क्षेत्र के बेलहा गांव में विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि दिन में मछली व चावल बना था. सब ने मिल कर खाया था.
खाना खाने के बाद सभी बेहोश होने लगे. लोगों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने 35 वर्षीया मानो देवी व 10 वर्षीय प्रणव कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि 12 वर्षीय गौतम कुमार व 14 वर्षीय रविशंकर कुमार की हालत गंभीर है. उन्हें चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
मानो देवी मायके आयी थी. प्रणव कुमार उनके भाई का बेटा है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. चिकित्सक श्री चौधरी ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत होता है. घटना के संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार को मिथिलांचल में जिमुतवाहन का पर्व होने के कारण मछली खाने की परंपरा रही है. इसी के अनुसार मानों देवी के पति भी बाजार से मछली खरीद कर लाया.
खाना बनाने के बाद मानो देवी, प्रणव, गौतम कुमार व रविशंकर ने खाना खाया. खाने के कुछ देर बाद ही सभी उल्टी करने लगे. तबीयत खराब होने लगी. चारों को एक साथ उल्टी करते देख लोगों ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. पर मानों देवी व प्रणव की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement