हरलाखी (मधुबनी) : हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी. पत्नी को मिट्टी देने के कुछ ही देर बाद पति ने दम तोड़ दिया. इससे लोग आश्चर्यचकित हो गये और गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्नी की मिट्टी की रस्म के बाद वह रो-रोकर बुदबुदा रहा था अौर कह रहा था कि कुछ देर बाद मैं भी आ रहा हूं.
कुछ देर बाद सचमुच में उसने दम तोड़ दिया. आश्चर्यचकित करने वाली यह घटना हरलाखी प्रखंड की सोठगांव पंचायत स्थित उमगांव की है. गुरुवार को मो. साकीर की मां जमीला खातून की मौत हो गयी थी. शुक्रवार की शाम गांव के लोगों व रिश्तेदारों के साथ दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले गये. शवयात्रा में शामिल लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जमीला खातून की मिट्टी की रस्म के वक्त उसके पति मो.
कासिम (70) ने रोते हुए कहा कि मैं भी तुम्हारे पास आ रहा हूं. कुछ देर बाद अचानक कासिम की मौत हो गयी. उसके पुत्र मो. साकिर ने बताया कि यह सब अचानक हो गया. पति-पत्नी की अचानक हुई मौत से गांव के लोग अचंभित हैं. खबर सुनते ही गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.