डीएम के जनता दरबार में 125 लोगों ने दर्ज करायी शिकायत
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिले से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और सबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
मधुबनी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिले से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और सबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम के जनता दरबार में शुक्रवार को 125 फरियादी अपनी शिकायत के साथ आए थे. पंडौल प्रखंड के लाल राम ने अपने ग्रामीण के विरुद्ध मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की. रहिका प्रखंड की रेणू देवी ने विपक्षी की जमाबंदी व निर्गत रसीद को रद्द करने का अनुरोध किया. कलुआही निवासी अनिता देवी ने कोशी नहर पश्चिमी प्रमंडल की नहर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की. राजनगर निवासी उमेश मुखिया ने अपने पैतृक जमीन पर उनके पड़ोसी फिरन मुखिया ललित मुखिया एवं अन्य द्वारा अतिक्रमण कर पक्का घर बना लेने और मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने आए सभी फरियादियों से बारी-बारी से सारी शिकायतें सुनी और उनके परिवाद के निवारण के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है