मधुबनी : बिजली विभाग बकाये बिल की वसूली के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही है. राजस्व वसूली के लिए विभाग लगातार शहरी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रही है. फिर भी विद्युत उपभोक्ता समय से अपना बिजली बिल का भुगतान समय से नहीं कर रहे हैं. नतीजतन विभाग को हर महीने करोड़ों रुपये राजस्व की हानि हो रही है. जिसके प्रति विभाग गंभीर है.
विभाग के राजस्व पदाधिकारी एकबाल अंजुम ने बताया कि समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काटने का काम किया जा रहा है.
बकाये को लेकर 864 उपभोक्ताओं की कटी लाइन. राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि दो हजार या उससे ज्यादा अधिक राशि जिन उपभोक्ताओं के यहां बकाया है उनका लाइन काटकर राशि वसूली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में अभी तक 864 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है.
वहीं तकरीबन 5 सौ उपभोक्ताओं का लाइन काटने के लिए सूची बना लिया गया है. जिन उपभोक्ताओं पर बकाया है वह अगर इस माह के अंत तक राशि जमा नहीं करेंगे तो 28 फरवरी तक लाइन काट दिया जाएगा.14.50 करोड़ रुपये वसूली का है लक्ष्य.
मधुबनी डिवीजन में प्रत्येक माह 14 करोड़ 50 लाख रुपये की बिजली की खपत होती है. लेकिन उपभोक्ता समय से राशि जमा नहीं करते हैं. जिसके कारण प्रत्येक माह विभाग को हर महीने 3 से 4 करोड़ रुपये की हानि हो रही है. उन्होंने कहा है कि जनवरी महीने में 10 करोड़ 53 लाख रुपये राजस्व की वसूली हुई थी.
लेकिन फरवरी माह में अभी तक सिर्फ 5 करोड़ 32 लाख की ही वसूली हुई है. राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि अगर उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान समय से नहीं करेंगे तो बिजली की कटौती कर दी जाएगी.