चार वारंटी गिरफ्तार
बेनीपट्टी : पुलिस ने भगवतीपुर गांव से चुन्नू पासवान, बर्री के शरीफ लाल राम, कछड़ा गांव के रामनारायण यादव और शिवनगर के आनंद झा सहित 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि सभी वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे. […]
बेनीपट्टी : पुलिस ने भगवतीपुर गांव से चुन्नू पासवान, बर्री के शरीफ लाल राम, कछड़ा गांव के रामनारायण यादव और शिवनगर के आनंद झा सहित 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि सभी वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.