पुलिस ने जब्त की 78 बोतल शराब
फुलपरास : पुलिस ने रात्रि गश्ती में बेलदारी सिसवार चौक पर रात्रि गश्ती दल ने एक टाटा सूमो व बाइक के साथ 78 लीटर शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि बीती रात पुलिस गश्ती दल को बेलदारी चौक पर शराब तस्कर होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गश्ती दल वहां […]
फुलपरास : पुलिस ने रात्रि गश्ती में बेलदारी सिसवार चौक पर रात्रि गश्ती दल ने एक टाटा सूमो व बाइक के साथ 78 लीटर शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि बीती रात पुलिस गश्ती दल को बेलदारी चौक पर शराब तस्कर होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गश्ती दल वहां पहुंच शराब के साथ एक बाइक व टाटा सूमो जब्त कर लिया.