10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से फसल को क्षति, किसान मायूस

मधुबनी : मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में बुधवार के दिन में पहले तो ओले गिरे, फिर बारिश हुई. जिसके कारण सड़क कीचड़मय हो गयी. आम के मंजर, जिसमें फूल आ गया था, उस पर ओले से क्षति होगी. पर अन्य फसलों पर बारिश व ओले से कुछ खास असर नहीं पड़ा है. फसलों […]

मधुबनी : मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में बुधवार के दिन में पहले तो ओले गिरे, फिर बारिश हुई. जिसके कारण सड़क कीचड़मय हो गयी. आम के मंजर, जिसमें फूल आ गया था, उस पर ओले से क्षति होगी. पर अन्य फसलों पर बारिश व ओले से कुछ खास असर नहीं पड़ा है.

फसलों के लिये यह पानी फायदा ही पहुंचायेगा. हालांकि कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जिन किसानों ने अपनी फसलों में पहले ही सिंचाई किया था, उनको यह पानी कुछ हद तक नुकसान पहुंचा सकता है. अन्यथा यह हर रूप में किसानों के लिये फायदेमंद ही होगा.
पांच मिनट तक गिरे ओले
दिन में करीब पांच से सात मिनट तक ओले ही गिरे. शहर मुख्यालय में गिरे ओले का आकार छोटे मटर की तरह ही था. यहां यह बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व मे ही 25 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में ओले व बारिश होने की आशंका जतायी थी. ओले गिरते देख लोग अपने को बचाने की कोशिश करने लगे. बाद में करीब पंद्रह से बीस मिनट तक झमाझम बारिश हुई. जिसने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दिया. किसान अपने अपने खेतों की ओर रूख किया.
पानी से किसानों के चेहरे पर रौनक है तो शहर में इसी पानी ने कीचड़ कीचड़ कर दिया है. शहर के मुख्य बाजार गिलेशन बाजार की स्थित सबसे खराब है. कचरे के साथ साथ पानी होन के कारण पूरे बाजार में कीचड़ है. लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है. वहीं इससे शहर के अन्य भागों, बस स्टैंड में स्थिति खराब हो गयी है.
लोग बस स्टैंड में जाने से भी कतरा रहे हैं. वहीं नगर परिषद के समीप लगे सब्जी मंडी का हाल भी बारिश के दौरान खराब हो गया. यहां पर किसानों के लिये किसी प्रकार का शेड नही होने के कारण किसान परेशान हो गये. उपर से बारिश हो रही थी, ओले गिर रहे थे. जबकि नीचे कीचड़ था.
किसान शत्रुघ्न कुमार व ललित सिंह ने कहा कि बीते दो साल से जिले के किसान यहां पर आकर सब्जी बेचते हैं,पर अब तक किसानो के लिये किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है. इससे किसानों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें