आतंकियों को संरक्षण देना बंद करे पाकिस्तान
मधुबनी : पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद की करतूत व पाकिस्तानी सरकार के क्रियाकलाप की हर ओर निंदा हो रही है. सरकार से लेकर आम लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ साफ तौर पर आक्रोश देखा जा रहा है. इससे हमारे सेना के वे जवान भी आक्रोशित हैं जो सालों पहले सेवानिवृत हो चुके हैं. कहते […]
मधुबनी : पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद की करतूत व पाकिस्तानी सरकार के क्रियाकलाप की हर ओर निंदा हो रही है. सरकार से लेकर आम लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ साफ तौर पर आक्रोश देखा जा रहा है. इससे हमारे सेना के वे जवान भी आक्रोशित हैं जो सालों पहले सेवानिवृत हो चुके हैं.
कहते हैं कि अपनी करतूत से बाज आये पाकिस्तान. नहीं तो हिंदुस्तानी सेना पाक के धरती पर पहुंच कर पाक को धूल चटा देगी. नाजिरपुर के निवासी आर्मी सर्विस कोर के सेवानिवृत सूबेदार मो. सगीर ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर हमले की भर्त्सना करता हूं. भारतीय फौज पाकिस्तान को इसके लिए मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान को उसके किये की सजा मिलनी चाहिए. अब भी समय है पाकिस्तानी सेना आतंकियों को संरक्षण देना बंद करे. कहा कि भारतीय फौज पाकिस्तान के खिलाफ हर स्तर पर कार्रवाई करने में सक्षम है.