मधुबनी में शादी में विवाद, फायरिंग, दुल्हन के चाचा की मौत, इधर जमुई में बरात में फायरिंग दूल्हे के रिश्तेदार की गयी जान

मटकोर के दौरान हुआ विवाद, आरोपित फरार बेनीपट्टी (मधुबनी) : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित बसैठ के वार्ड 11 में शनिवार की देर रात शादी समारोह में मटकोर के दौरान डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने के विवाद में गोली चली, जिसमें बसैठ गांव निवासी लाल यादव के पुत्र मनीष यादव की मौत हो गयी. 13 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 8:36 AM
मटकोर के दौरान हुआ विवाद, आरोपित फरार
बेनीपट्टी (मधुबनी) : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित बसैठ के वार्ड 11 में शनिवार की देर रात शादी समारोह में मटकोर के दौरान डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने के विवाद में गोली चली, जिसमें बसैठ गांव निवासी लाल यादव के पुत्र मनीष यादव की मौत हो गयी. 13 मार्च को युवक की भतीजी की शादी होनेवाली है. बेनीपट्टी के कटैया गांव से बरात आनी है. इसको लेकर शनिवार की रात लड़की पक्ष के घर पर मटकोर चल रहा था.
डीजे साउंड के साथ टोले की महिलाएं बसैठ चौक के पास से मिट्टी लेकर गीत गाते लौट रही थीं. इसी दौरान गांव के ही बैजू यादव ने भोजपुरी गाना बजाने को कहा. इस पर मनीष के छोटे भाई नरेश यादव ने मना कर दिया. इस पर बैजू यादव ने डीजे को बंद करने काे कहा. इसको लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बैजू यादव ने हवा में दो गोलियां दागीं. लेकिन, तीसरी गोली मनीष को लग गयी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
जमुई में बरात लगने के दौरान फायरिंग दूल्हे के रिश्तेदार की गयी जान
जमुई : नगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शनिवार की देर रात शादी समारोह में फायरिंग में दूल्हे के रिश्तेदार की जान चली गयी और एक अन्य युवक घायल हो गया. मृत युवक दूल्हे के बहनोई का भाई था, जो शादी में शामिल होने आया था. गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा गांव से शनिवार की रात को बरात आयी थी. बरात पक्ष के लोग डांस कर रहे थे.
इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी, जिसकी पहचान नहीं हो सकी. मृत युवक की पहचान सोनो को डिहरी गांव निवासी संदीप ठाकुर के रूप में हुई है. घायल युवक सुभाष यादव है, जो चरकापत्थर थाने के खरीक गांव का है. नगर थाने के दौलतपुर में फुलेश्वर ठाकुर की बेटी की शादी के लिए गिद्धौर के हरी ठाकुर के बेटे की बरात आयी थी. बरात लगने के दौरान हुई फायरिंग में संदीप की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version