मरीजों के लिए होम्योपैथी दवा कारगर : डॉ. एस हक

मधुबनी : आरबीटीएस गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. एस हक ने कहा कि बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की दवा काफी कारगर है. यह कंपनी समय की मांग के अनुसार दवा तैयार करती है. आने वाले समय में होम्योपैथी का विकास कैसे हो इस पर भी विचार करने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:54 AM

मधुबनी : आरबीटीएस गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. एस हक ने कहा कि बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की दवा काफी कारगर है. यह कंपनी समय की मांग के अनुसार दवा तैयार करती है. आने वाले समय में होम्योपैथी का विकास कैसे हो इस पर भी विचार करने की जरूरत है. वह रविवार को मधुबनी के एक होटल में आयोजित होम्योपैथी के सम्मेलन में आए डॉक्टरों को संबोधित कर रहे थे.

एमएच कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दया शंकर सिंह ने कहा कि होम्योपैथी को आगे बढ़ाने में मेडिकल कॉलेजों का काफी योगदान रहा है. उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि दवा का कैसे इस्तेमाल करें. उन्होंने डॉक्टरों को सलाह दी कि वह पर्ची पर मरीज का पूरा डिटेल लिखें. साथ ही साथ डॉक्टर एक दूसरे से अपना ज्ञान भी शेयर करें. मौके पर आरबीटीएस कॉलेज के लेक्चरर डॉ. शमीम आलन ने कहा कि होम्योपैथी का जन्म आज से 250 साल पहले हुआ था.

डॉक्टर वातावरण के अनुकूल दवा मरीज को दें. इस सम्मेलन में मधुबनी और आसपास के इलाकों के करीब 35 डॉक्टरों ने शिरकत की. कंपनी के बिहार के रिलेशन डेवलपमेंट मैनेजर सैफ रहमान ने बर्नेट कंपनी के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर डॉ. यदुबीर ठाकुर, डॉ. मदन प्रसाद, डॉ. महेश ठाकुर, डॉ. संतोष आनंद, डॉ. मो. रेहान, डॉ.पवन गुप्ता, डॉ. सूर्य नारायण यादव, डॉ. जेपी सिंह, डॉ.आरसी प्रसाद, डॉ. प्रकाशचंद व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version