हेलमेट, पेपर व डिक्की की हुई जांच, कई धराये
मधुबनी : लोक सभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. सदर अनुमंडल के एएसपी कामनी बाला के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. 13 नंबर गुमती पर एएसपी कामनी बाला ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ दो पहिए वाहनों […]
मधुबनी : लोक सभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. सदर अनुमंडल के एएसपी कामनी बाला के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. 13 नंबर गुमती पर एएसपी कामनी बाला ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ दो पहिए वाहनों की जांच की.
जांच में चालक के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के अन्य कागजातों की जांच की गई. साथ ही दो पहिया वाहन के डिक्की की जांच भी की गयी. एएसपी कामनी बाला ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर डिक्की में हथियार, अवैध रुपया लाने ले जाने की शिकायत मिलती रहती है. वाहन जांच में 45 वाहनों को पकड़ा गया. जिनसे ऑन स्पाट फाइन लिया गया. 15 हजार रुपया फाइन स्वरूप वसूला गया. वाहन जांच में अवर निरीक्षक उमेश सिंह, सुनील कुमार झा, नगर थाना की पुलिस व पैंथर बल के जवान शामिल थे.