बस की ठोकर से बच्ची घायल
बेनीपट्टी : उगना चौक के समीप एक बस ने ढ़ाई साल की बच्ची को कुचल दिया. जिसमें बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गयी. बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल बच्ची की पहचान उगना चौक के भोगेंद्र मल्लिक की ढ़ाई वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी के रुप में की गयी है. बताया जा रहा […]
बेनीपट्टी : उगना चौक के समीप एक बस ने ढ़ाई साल की बच्ची को कुचल दिया. जिसमें बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गयी. बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल बच्ची की पहचान उगना चौक के भोगेंद्र मल्लिक की ढ़ाई वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि एक बस बेनीपट्टी से मधुबनी की ओर आ रही थी. जहां सड़क पार करने के दौरान तेज गति से जा रही बस ने उसे कुचल दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बच्ची बस की बोनट की ठोकर से सड़क के किनारे जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही लोग दौड़ पड़े और बस को घेर लिया. इसके बाद बेनीपट्टी मधुबनी एसएच 52 मुख्य सड़क जाम कर दिया. लोगों द्वारा सूचना मिलते ही बेनीपट्टी और अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी. घायल बच्ची को पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची की हालत नाजुक देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया गया है. तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहने की वजह से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह और अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कैम्प कर रही थी. काफी मशक्कत से आक्रोशितों के साथ वार्ता करने व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाने के बाद तकरीबन एक घंटा बाद जाम को हटाया जा सका. जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.