एनएच-57 पर बस और ट्रक में टक्कर, एक दर्जन यात्री जख्मी

झंझारपुर : झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएन 57 कमला बलान के समीप ट्रक व यात्री बस में हुई टक्कर में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आयी है. दुर्घटना में बस चालक व खलासी सहित 10 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 8:12 AM
झंझारपुर : झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएन 57 कमला बलान के समीप ट्रक व यात्री बस में हुई टक्कर में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आयी है. दुर्घटना में बस चालक व खलासी सहित 10 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है़ इस दुर्घटना में बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गये़
दुर्घटना का कारण बस से आगे चल रहे ट्रक के अचानक रुकन जाना बताया गया है. विदित हो कि बस पटना से मुरलीगंज जा रही थी़ मिली जानकारी के अनुसार बस में 50 यात्री सवार थे़ घायल यात्री तथा चालक, खलासी का इलाज निजी स्तर पर किया गया़
बाद में परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए वहां से ले गये़ दुर्घटना सुबह लगभग 3 बजे के आसपास हुई. याराना ट्रेवल्स नामक बस के चालक फुलवारी शरीफ पटना निवासी उमेश कुमार ने बताया कि बस पटना से रात नौ बजे खुली थी़ सुबह लगभग तीन बजे बस के आगे जा रही ट्रक अचानक ब्रेक लगाने से यह दुर्घटना हुई.
बस के खलासी कुमारखंड मुरलीगंज निवासी सुमन कुमार ने कहा कि एनएच की रेलिंग के कारण बस का स्टेरिंग टूटने के बाद भी रुक गया, अन्यथा एनएच के नीचे गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था़ यात्रियों में पटना जिला के परोव गांव निवासी निरंजन कसेरा ने कहा कि टक्कर लगते ही जोरदार आवाज हुई़
सभी यात्री आगे की ओर गिर गये. बिहारशरीफ के उत्तम कुमार जो निजी काम से छातापुर जा रहे थे ने बताया कि बस की छत पर काफी सामान लदा था़ संयोग से केबिन खाली था़ छातापुर के कपड़ा व्यवसायी मुन्ना कुमार ने कहा कि हमारा सामान छत पर बंधा है. इसलिए रुके हैं. अन्यथा चले गए होते़
गंभीर रूप से घायलों में छातापुर सुपौल के सत्यदेव यादव, संजय यादव, ग्रीजेश यादव, पटना के निरंजन कसेरा, चालक उमेश कुमार, खलासी सुमन कुमार सहित एक दर्जन लोग शामिल हैं. सुबह 11 बजे तक एनएच किनारे बस खड़ी थी़ दुर्घटना काफी देर बाद तक न तो थाना पुलिस पहुंची थी और न ही एनएच पर दौड़ते रहने का दावा करने वाली एनएच की एंबुलेंस वाहन ही पहुंची थी़
चालक ने कहा यात्री अपनी मर्जी से चले गए़ मालिक को सूचना दिए है़ वहीं थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह से दुर्घटना ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अभी किसी को भेज रहे है़ं इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी 8 घंटे तक एनएच एंबुलेंस और पुलिस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े करता है.

Next Article

Exit mobile version