अज्ञात लोगों ने दुकान में लगायी आग, नुकसान
फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के निकट जगदीश पंडित के कटघारे में चल रही दुकान में बीते शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने आग दी. जिससे दुकान में रखे सारे सामान जल कर राख हो गया. दुकानदार जगदीश पंडित ने बताया कि बैंक से पचास हजार रुपये कर्ज लेकर गुमटी में पान […]
फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के निकट जगदीश पंडित के कटघारे में चल रही दुकान में बीते शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने आग दी. जिससे दुकान में रखे सारे सामान जल कर राख हो गया. दुकानदार जगदीश पंडित ने बताया कि बैंक से पचास हजार रुपये कर्ज लेकर गुमटी में पान दुकान के साथ-साथ मनिहारा दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे.
बीते शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात लोगो ने पेट्रोल छिड़कर कर गुमती में आग लगा दी. जिसमें करीब 80 हजार रुपये का समान, बैंक पासबुक व रसोई गैस का पासबुक सहित कई जरूरी कागजात जलकर नष्ट हो गया.
दुकानदार जगदीश पंडित ने थाना में आवेदन देकर दुकान में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विदित हो कि आगजनी की इस घटना से दुकानदार सड़क पर आ गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित दुकानदार को विधि सम्मत मुआवजा देने की मांग की है. ताकि दुकानदार जगदीश पंडित की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आये.