खजौली : थाना क्षेत्र के सुक्क़ी गांव के वार्ड 6 निवासी रामशीष राम के दो घर मे बीती रात अलाव से आग लग गयी. इस घटना में करीब दो लाख की परिसंपत्ति के साथ एक मवेशी जल कर मर गयी. इस आगलगी घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देने पर राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर अगलगी में क्षति का जायजा लिया.
वही ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपट इतनी भीषण थी कि किसी की हिम्मत आग बुझाने की नहीं हो रही थी. पलक झपकते ही दोनों घर में आग की तेज लपटें उठने लगी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक दोनों घर जल कर राख हो गया. वहीं इस घर में बंधी एक दुधारू गाय भी जल कर मर गयी. गृह स्वामी रामशीष राम खुद आग की चपेट में आने से काफी झुलस गये.
गृह स्वामी ने बताया है कि इस घटना में दुधारू गाय, एक भैंस एवं कपड़ा, अनाज, सोना, चांदी, बर्तन एवं नगद राशि कुल मिलाकर दो लाख राशि की समान जल कर राख हो गयी. वहीं पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, पंसस आभा देवी, अमरेश कुमार सिंह ने आगलगी घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लेकर अंचलाधिकारी से राहत मुहैया की मांग किया है.
इस अगलगी घटना को लेकर गृह स्वामी ने एक लिखित आवेदन देकर अगलगी में हुए क्षति का अनुदान देने की गुहार लगायी है. सीओ सतीश कुमार ने कहा कि अगलगी में क्षति का रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा प्रबंधन को अनुदान की रिपोर्ट भेजी जाएगी.