दिव्यांग बोगी में यात्रा करने पर छह गिरफ्तार

जयनगर : रेल सुरक्षा बल के जवानों ने दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने समेत अन्य जुर्म में छह लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ के मार्गरक्षण दल ने सकरी यार्ड में चेन पुलिंग करने के आरोप में झंझारपुर निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 55519 के दिव्यांग बोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 1:07 AM

जयनगर : रेल सुरक्षा बल के जवानों ने दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने समेत अन्य जुर्म में छह लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ के मार्गरक्षण दल ने सकरी यार्ड में चेन पुलिंग करने के आरोप में झंझारपुर निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 55519 के दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के आरोप में लौकही निवासी रंजय कुमार, लदनियां निवासी चंद्र किशोर कामत, जयनगर निवासी संतोष कुमार महतो और खजौली निवासी लक्ष्मण महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरपीएफ जवानों जयनगर रेल सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म संख्या 01 पर अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने के आरोप में जयनगर निवासी मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया. आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कारवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि होलीपर्व और अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह और अन्य अवांछित तत्वों के विरुद्ध आरपीएफ विशेष चेकिंग अभियान चला रही है.

टेंपो की टक्कर में साइकिल सवार घायल. मधुबनी. 13 नंबर गुमती के समीप एक अनियंत्रित टेंपों चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया.
घायल जर्नादन लाल दास घटना स्थल पर ही सड़क पर बेहोश हो गया. उसे उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे क्रिब्स अस्पताल ले जाया गया. वहां भी स्थिति में सुधार ना होने पर घायल श्री दास को पारस हेल्थ केयर अस्पताल दरभंगा रेफर कर दिया गया. घटना में घायल श्री दास के भाई पुलिस आफिस के सेवानिवृत के सहायक अनिरूद्ध लाल दास ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version