ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
मधुबनी : धनहा थाना के बासी मधुबनी मुख्य सड़क पर देवी पुर मोड़ के पास एक ओभर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम की है. मृत व्यक्ति ख़िरीकिया गांव निवासी मदन पांडेय बताया जा रहा […]
मधुबनी : धनहा थाना के बासी मधुबनी मुख्य सड़क पर देवी पुर मोड़ के पास एक ओभर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम की है. मृत व्यक्ति ख़िरीकिया गांव निवासी मदन पांडेय बताया जा रहा है.
पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बगहा भेज दिया. ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार ओभर लोडेड ट्रैक्टर ट्राली मधुबनी के तरफ से आ रही थी. वहीं ख़िरीकिया से मदन पांडेय अपने पुराना घर मधुबनी जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने आरहा बाइक को ठोकर मार दिया.
ट्रैक्टर की ठोकर से मृत मदन पांडेय को गंभीर चोटें लगीं. तभी मधुबनी के तरफ मृत मदन पांडेय का दमाद दौनाहा गांव निवासी देवेन्द्र दूबे, मधुबनी के तरफ से आ रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से मधुबनी हॉस्पिटल लाया गया. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मदन पांडेय की मौत हो गयी ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
ट्रैक्टर ड्राइवर बरवा गांव निवासी शैलेश निषाद है. ड्राइवर ने बताया कि, ट्रैक्टर ट्राली, यूपी के कुबेर स्थान थाना के पचरुखीय गांव निवासी विजय जायसवाल की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक परिवार वाले भी मौके पर पहुंच चुके थे.