शहर में आंधी से तार टूटा, बिजली गुल, आम की फसल को नुकसान

मधुबनी : मंगलवार की सुबह आये अंधी तूफान के कारण शहरी क्षेत्र में जहां कई जगह तार टूट गया. वहीं हवाई अड्डा फीडर के सिंघानिया चौक के नजदीक इन्स्यूलेटर पंचर होगया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में कई जगह तार टूट जाने के कारण लाइन बाधित रहा. शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:54 AM

मधुबनी : मंगलवार की सुबह आये अंधी तूफान के कारण शहरी क्षेत्र में जहां कई जगह तार टूट गया. वहीं हवाई अड्डा फीडर के सिंघानिया चौक के नजदीक इन्स्यूलेटर पंचर होगया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में कई जगह तार टूट जाने के कारण लाइन बाधित रहा. शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि कोसी फीडर के लहरियागंज में तार टूट जाने के कारण 6 घंटे तक बिजली बाधित रही.

वहीं हवाई अड्डा फीडर में इन्स्यूलेटर के पंचर होने के कारण 4 घंटे तक बिजली बाधित रही. जबकि ग्रामीण क्षेत्रो से में भी कई जगह तार टूट जाने के कारण दिन भर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ग्रामीण क्षेत्र के सर्वसीमा, कोठिया,लालगंज,लोहना छिटोल में तार टूट जाने के कारण दिन भर बिजली की समस्या रहा. कनीय अभियंता ने बताया कि सुबह में बूंदा बूंदी होने के कारण मिस्त्री को काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसी वजह से लाइन चालू करने मे परेशीनी हुई. कई मेहनत के बाद लाइन को चालू किया गया. इसके बाद लोगों को राहत मिली.

Next Article

Exit mobile version