अपने को चौकीदार बता कर देश के लाखों चौकीदारों का पीएम कर रहे अपमान : धनेश्वर
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने पीएम मोदी के चौकीदारी बयानबाजी को आड़े हाथों लिया है. पटना में प्रेस वार्ता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा है कि इन दिनों पीएम हर भाषण में यह जरूर कहते हैं कि वे देश के चौकीदार है. पर ये किस प्रकार की चौकीदारी कर […]
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने पीएम मोदी के चौकीदारी बयानबाजी को आड़े हाथों लिया है. पटना में प्रेस वार्ता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा है कि इन दिनों पीएम हर भाषण में यह जरूर कहते हैं कि वे देश के चौकीदार है. पर ये किस प्रकार की चौकीदारी कर रहे हैं यह समझ से परे है.
यदि हमारे पीएम चौकीदार हैं तो ऐसे चौकीदारी देश की जनता को नहीं चाहिये. जिनके सामने सेना पर पत्थर बरसता है, पुलवामा में एक साथ 40 जवान को आत्मघाती दस्ता शहीद कर देता है. पर चौकीदार को पता नहीं होता. नीरव मोदी, विजय माल्या देश की जनता के खून पसीने से कमाई की गयी करोड़ों रुपये लेकर चले जाते हैं और चौकीदार उसे पकड़ नहीं पाते. आये दिन ट्रेन हादसा, अपहरण, हत्याएं हो रही हैं.
चौकीदार सो रहा है. इस प्रकार की चौकीदारी नहीं होती. हकीकत यह है कि आज भी गांव घरों में चौकीदार रात भर घूम घूम कर पहरे देता है. कड़कती आवाज जब लगाता है तो चोर उस आवाज से ही भाग जाता है. पर यहां तो पीएम खुद को चौकीदार बता कर देश के हजारों इमानदार चौकीदारों को बदनाम कर रहे हैं.
श्री महतो ने कहा कि यूपी में 1 महीने में एक अस्पताल में 600 से ऊपर बच्चे दम तोड़ दिए. 30 मार्च को हरियाणा में 125 आदमियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ, सभी की आंखें चली गयीं. 17 -18 में विदेश में 50 परसेंट काले धन की वृद्धि हुई. मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के महासचिव इंद्रजीत कुमार, झंझारपुर के प्रत्याशी छेदी राम, राष्ट्रीय सचिव ब्रिज बिहारी लाल, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव ठाकुर, महिला सेल के अध्यक्ष, बीणा देवी सहित अन्य भी मौके पर उपस्थित थे.