हरिनगर डाका कांड को कृष्णनंदन पासवान गिरोह ने दिया अंजाम!

मधुबनी : हरिनगर गांव के दो घरो में बीते शनिवार की रात हुई डाकजनी कांड को नेपाल के अपराधी कृष्णनंदन पासवान गिरोह ने अंजाम दिया है. इस कांड की जांच में अब तक जो मामले सामने आये हैं वह कृष्णनंदन पासवान गिरोह की ओर ही इशारा कर रहे हैं. घटना स्थल पर कुछ सबूत ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 1:55 AM

मधुबनी : हरिनगर गांव के दो घरो में बीते शनिवार की रात हुई डाकजनी कांड को नेपाल के अपराधी कृष्णनंदन पासवान गिरोह ने अंजाम दिया है. इस कांड की जांच में अब तक जो मामले सामने आये हैं वह कृष्णनंदन पासवान गिरोह की ओर ही इशारा कर रहे हैं. घटना स्थल पर कुछ सबूत ऐसे हैं जो इस गिरोह के द्वारा ही उपयोग में किये जाते रहे हैं. पुलिस इसी तथ्य को लेकर जांच के दायरे को बढ़ा रही है.

अपराध का तरीका कृष्णनंदन गिरोह जैसा
गिरोह का सरगना कृष्ण नंदन पासवान खुद एक साल से जेल में बंद है. इसके अनुपस्थिति मे इसका सगा भाई कृष्ण मोहन उर्फ कारी पासवान चला रहा है. हरिनगर के गांव में डाकेजनी में जो हुलिया गृह स्वामी ने बताया है वह कारी पासवान से ही मिलता है. दूसरी बात यह है कि कृष्णनंदन गिरोह के अपराध करने का तरीका इस डाकेजनी मे मिला है. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग घटना स्थल पर ही लकड़ी को काटकर टेंगारी व कुल्हारी में लगाता है. हरिनगर में भी कुछ लकड़ी कटा हुआ व लकड़ी का टुकड़ा मिला है. इसके अलावे घटना स्थल पर ही इस गिरोह के द्वारा बम बनाया जाता है. इसके भी सबूत पुलिस को मिले हैं
पांच हिरासत में : इस घटना को पुलिस कप्तान सत्यप्रकाश ने चुनौती के रूप में लिया है. घटना को लेकर सघन छापेमारी अभियान किया जा रहा है. कई जगहों पर छापेमारी किया गया है. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सत्यप्रकाश का दावा है कि पांच दिन के अंदर घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा. पुलिस की जांच सही दिशा में बढ रही है.

Next Article

Exit mobile version