जदयू के आरपी मंडल समेत तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
मधुबनी : झंझारपुर संसदीय चुनाव में बुधवार को तीन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि नामांकन के लिए पांच प्रत्याशी नामांकन कक्ष अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा के कार्यालय में पहुंचे थे. पर दो अभ्यर्थी के कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण नामांकन नहीं हो सका. 11 बजे नामांकन को पहुंचे आरपी […]
मधुबनी : झंझारपुर संसदीय चुनाव में बुधवार को तीन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि नामांकन के लिए पांच प्रत्याशी नामांकन कक्ष अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा के कार्यालय में पहुंचे थे. पर दो अभ्यर्थी के कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण नामांकन नहीं हो सका.
11 बजे नामांकन को पहुंचे आरपी मंडल . एनडीए के घटक दल जदयू के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने सुबह 11 बजे नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ प्रस्तावक के रूप में संजय सिंह, तज्जमुल हुसैन, अशोक मंडल एवं उषा कुमारी थी. जबकि ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक (स्वतंत्र) प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने नामांकन का पर्चा भरा.
उनके प्रस्तावक राधेश्याम सिंह, जीतन मंडल, रामरूप महतो उनके साथ थे. वहीं बसपा के प्रत्याशी के रूप में डा. राज कुमार सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनके प्रस्ताव मणीलाल साहु, घूरन राय सुमन एवं कपिलदेव थे. झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि बुधवार को तीन नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है. हालांकि नामांकन का पर्चा दाखिल करने भारतीय मित्र पार्टी के छेदी राम भी पहुंचे थे. पर नामांकन भरने के प्रपत्र में कुछ कमी के कारण वे नामांकन करने से वंचित रह गए.
अब वे गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन पर्चा भरेंगे. एक और प्रत्याशी सोलेहदेव भारतीय समाजवादी पार्टी (स्वतंत्र) के प्रत्याशी प्रभात प्रसाद का नामांकन भी नहीं हो पाया. श्री प्रसाद का नाजिर रसीद की मूल कॉपी नहीं रहने से उनका भी नामांकन नहीं हो पाया. अब वे भी गुरुवार को ही नामांकन कर सकेंगे. अभी तक कुल झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.