तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
लौकही : क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. शुक्रवार की रात्रि से ही आसमान में बादल छाये रहे. सुबह होते ही आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. वहीं कच्ची सड़कें कीचड़मय हो गई. भारी बारिश से खेतों में पानी […]
लौकही : क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. शुक्रवार की रात्रि से ही आसमान में बादल छाये रहे. सुबह होते ही आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. वहीं कच्ची सड़कें कीचड़मय हो गई. भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया. किसान वीरेंद्र यादव ने बताया कि बारिश से दलहन फसल को लाभ हुआ है.
वहीं गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी और बारिश से क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है. बिजली कटने की समस्या से लोग अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या भी गंभीर बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक बारिश हो रही थी. दिन भर सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा देखा गया.
बाबूबरही. क्षेत्र में शनिवार की सुबह से तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरो में दुबके रहे. ओलावृष्टि से गेहूं फसल को नुकसान हुआ है. वहीं जगह-जगह हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ. आयोजन समिति को पूजा कार्यक्रम संचालित कराने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. तेज आंधी और बारिश को लेकर क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया.
घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेज़ हवा के साथ बारिश शुरू हुई. जिससे तेलहन व दलहन का तैयार फसल को नुकसान हुआ. खलिहानों में भी बारिश के जमा पानी से गेहूं फसल को नुकसान हुआ है. प्रखंड स्थित कई गांव में पत्थर गिरने से आम और गेहूं के सफल को नुकसान पहुंचा है.
साहरघाट : क्षेत्र में आंधी और बारिश से तैयार फसल को काफी क्षति हुई है. क्षेत्र के साहरघाट, बसबरिया, उत्तरा, पिहवारा, मुखियापट्टी सहित कई गांव में काफी बारिश से फसल को नुकसान हुआ है. मुखियापट्टी के पूर्व मुखिया लालबाबू यादव ने बताया है कि खेतों में तैयार गेहूं, दलहन एवं तेलहन फसल को काफी क्षति हुई है.
गेहूं फसल की बर्बाद. कलुआही. क्षेत्र में शानिवार को अचानक आये आंधी-तूफान और बारिश होने से किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी है. अधिकांश किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल हवा और पानी की झोंका में गिर गया. गेहूं की कटाई में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने बताया कि आम के फसल को भी नुकसान हुआ है.
आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से क्षति. मधेपुर. मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से कुछ देर तक आम जनजीवन अस्तव्यस्त रहा़ ओलावृष्टि से गेहूं, मक्के, आम व लीची फसल को काफी क्षति हुई है़ वहीं तेज आंधी से क्षेत्र में कई फूस के घरों को भी क्षति पहुंचने की खबर है़ मधेपुर, बरसाम, रहुआ संग्राम, भेजा, प्रसाद, पचही आदि गांवों में ओलावृष्टि से किसानों को ज्यादा क्षति हुई है.
ओलावृष्टि से भारी नुकसान. खुटौना. शनिवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश व ओला गिरने से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
सुबह से ही बादलों की गरज सुनाई पड़ रही थी. रुक-रूककर हुई बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड के चतुर्भज पिपराही, मझौड़ा, कारमेघ उत्तरी, माधोपुर, परसाही पूर्वी तथा परसाही पश्चिमी पंचायतों में ओला गिरने की खबर है.