मधुबनी : चार बोगियों में लगी आग बची जानकी एक्सप्रेस

खजौली एएसएम की सूझबूझ से टला हादसा खजौली (मधुबनी) : जयनगर से कटिहार जानेवाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह बर्निंग ट्रेन होते -होते बच गयी. ट्रेन के चार बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटे उठती रही और ट्रेन अस्सी किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती रही. इस बात की जानकारी न तो ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 9:04 AM
खजौली एएसएम की सूझबूझ से टला हादसा
खजौली (मधुबनी) : जयनगर से कटिहार जानेवाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह बर्निंग ट्रेन होते -होते बच गयी. ट्रेन के चार बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटे उठती रही और ट्रेन अस्सी किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती रही.
इस बात की जानकारी न तो ट्रेन के गार्ड को हो सका और न ही किसी यात्री या चालक को. पर खजौली स्टेशन के एएसएम की सूझबूझ से यह हादसा टल गया. जयनगर से शनिवार की सुबह चार बजकर 40 मिनट पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन 15284 कटिहार के लिए खुली.
ट्रेन करीब अस्सी किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. जयनगर से खुलने के बाद यह ट्रेन अठारह मिनट बाद यानी की 4 बजकर 58 मिनट पर क्रॉस की. यहां पर ट्रेन का ठहराव नहीं था. पर स्टेशन पर उस समय ड्यूटी कर रहे एएसएम मनोज कुमार की नजर बीच के तीन चार बोगी के निचले हिस्से (चक्का के उपर ) से आग की लपटें पर पड़ी.
ट्रेन आगे निकल चुकी थी. मनोज कुमार ने तत्काल इसकी सूचना अगले स्टेशन राजनगर को दी. यहां यह बता दें कि ट्रेन का ठहराव राजनगर स्टेशन भी नहीं था. खजौली स्टेशन के एएसएम मनोज कुमार ने बताया है कि उन्होंने जब आग की लपटें उठते देखा तो इसकी सूचना राजनगर स्टेशन को दी.

Next Article

Exit mobile version