13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज

मधुबनी : आस्था का पर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. बुधवार को खरना किया जायेगा. इस क्रम में गुरुवार को अस्तचलगामी भगवान भास्कर को व्रती द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार को उदयीमान भगवान आदित्य देव को व्रती द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा. घाटों की हुई सफाई चैत्र सूर्य […]

मधुबनी : आस्था का पर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. बुधवार को खरना किया जायेगा. इस क्रम में गुरुवार को अस्तचलगामी भगवान भास्कर को व्रती द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार को उदयीमान भगवान आदित्य देव को व्रती द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा.

घाटों की हुई सफाई
चैत्र सूर्य षष्ठी व्रत में व्रतियों को अर्घ्यदान को लेकर इंद्र पूजा समिति एवं समाजगण के सहयोग से व्रतियों की सहूलियत के लिये अध्यक्ष कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में गंगासागर पोखड़ा परिसर एवं घाट की सफाई तथा विद्युत व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रात: अर्घ्य के समय छठ व्रतियों के लिए गाय का दूध समिति द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में प्रभु नंदन श्रीवास्तव, कैलाश साह, कमल साह, धीरेद्र कुमार झा, गोपेश्वर घोष, लाल झा, धीरेंद्र नारायण झा, अशोक श्रीवास्तव, श्याम नारायण शर्मा, बैजू यादव, हरखू झा, लक्ष्मी मित्तल, दीपक कुमार दत्ता, शंभू कुमार झा, सहित कई लोग शामिल थे. इधर चैती छठ को लेकर बाजार में लोगों ने खरीदारी की. खरना के लिये बाजार में गुड़, मिठाई की खरीदारी करने में लोग जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें