पेड़ से टकराई कार, घायल पत्नी की मौत, पति गंभीर

खजौली : खजौल-कलुआही मुख्य सड़क पर मंगलवार को तेजगति से आ रही कार ने छोटकी ठाहर गांव स्थित संकुल विद्यालय के निकट सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई. जिससे वाहन में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:15 AM

खजौली : खजौल-कलुआही मुख्य सड़क पर मंगलवार को तेजगति से आ रही कार ने छोटकी ठाहर गांव स्थित संकुल विद्यालय के निकट सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई. जिससे वाहन में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

जहां रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल पंचायत के राढ़ गांव निवासी रविरंजन कुमार यादव उर्फ ललन की 22 वर्षीय पत्नी कृष्णा कुमारी के रूप में हुई है.
वहीं रवि रंजन कुमार यादव उर्फ ललन कुमार जयनगर थाना क्षेत्र के पचहर गांव ससुराल से अपनी पत्नी कृष्णा कुमारी को मारुती कार से बीएड की परीक्षा दिलवाने मधुबनी ले जा रहा था. रास्ते में मौसम खराब होने और बूंदा बांदी होने के कारण परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचने को लेकर गाड़ी को तेजगति से चला रहा था. और रवि रंजन कुमार यादव उर्फ ललन कुमार ने संतुलन खो दिया. संतुलन खोते ही सड़क के किनारे आम के पेड़ से कार जा टकराई. पेड़ से टकराते ही कार सड़क के दूसरे किनारे गड्ढ़ा में जा गिरी.
लोगों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे पति-पत्नी को निकाल कर आन फानन में प्राथमिक उपचार के लिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. हालांकि रास्ते में ही विवाहिता कृष्णा कुमारी की मौत हो गई. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ.ज्योतेन्द्र नारायण ने घायल युवक की स्थिति चिंताजनक देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर हॉस्पिटल मधुबनी भेज दिया. मालूम हो की मृतका कृष्णा कुमारी का कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव निवासी रामसेवक यादव के 25 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ ललन यादव के साथ इसी वर्ष 4 फरवरी को शादी हुई थी. घटना को लेकर पचहर एवं राड़ गांव में मातमी सन्नाटा है.

Next Article

Exit mobile version