उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ संपन्न

श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया चैती छठ मधुबनी : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार की सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. शहर मुख्यालय के गंगासागर पोखरा,मुरली मनोहर तालाब, सूड़ी स्कूल के समीप वाला तालाब में व्रतियों ने अर्घ दिया. घाट पर सुरक्षा के पुख्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:37 AM

श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया चैती छठ

मधुबनी : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार की सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. शहर मुख्यालय के गंगासागर पोखरा,मुरली मनोहर तालाब, सूड़ी स्कूल के समीप वाला तालाब में व्रतियों ने अर्घ दिया. घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजात प्रशासन ने किया था. वहीं इंद्रपूजा समिति की ओर से भी सुरक्षा के साथ साथ अन्य जरूरत के लिये इंतजाम किया गया था.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : चैती छठ को लेकर गंगासागर चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा के लिये हर ओर पुलिस प्रशासन को तैनात कर दिया था. हालांकि दुकान नहीं हटाये जाने के कारण लेागो को परेशानी भी हुइ.
सूर्य उपासना से मिलता है संतान का सुख : ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की उपासना से संतान सुख के साथ सुखद भविष्य प्राप्त हेाता है. नि:संतानों को संतान की प्राप्ति होती है. साथ ही मनचाही मनोकामना प्राप्त होती है. आस्था, साधना, आराधना और सूर्योपासना का महपर्व 9 अप्रैल को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. इससे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.
पूजा समिति के सदस्य रहे सक्रिय : चैत्र सूर्य षष्ठी व्रत में व्रतियों को अर्घदान को लेकर इंद्र पूजा समिति एवं समाजगण के सहयोग से
ब्रतियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया. गंगासागर पोखड़ा परिसर एवं घाट की सफाई तथा विद्युत व्यवस्था किया गया. सहयोग करने वालों में प्रभु नंदन श्रीवास्तव, कैलाश साह, कमल साह, धीरेद्र कुमार झा, गोपेश्वर घोष, लाल झा, धीरेंद्र नारायण झा, अशोक श्रीवास्तव, श्याम नारायण शर्मा, बैजू यादव, हरखू झा, लक्ष्मी मित्तल, दीपक कुमार दत्ता, शंभू कुमार झा थे.
व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को किया अर्घ अर्पित : लौकही. प्रखंड क्षेत्र में अटरी, झहुरी पुरानी बाजार, नरहिया आदि जगहों के तालाबों पर लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया.

Next Article

Exit mobile version