हरलाखी : थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव निवासी रामबाबू राम ने फरसा से प्रहार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए जय कुमार राम व संजय कुमार राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पिछले शनिवार को दोनों व्यक्ति हाथ में फरसा व लाठी डंडे लेकर मेरे दरवाजा पर आकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर जय कुमार राम ने फरसा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. झगड़ा छुड़ाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की और गले से सोना का मंगल सूत्र छीन लिया. परिजनों ने जख्मी को पीएचसी उमगांव में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.