“बिहार के अगले सीएम होंगे तेजस्वी”
रहिका(मधुबनी) : लोकसभा का चुनाव केवल चुनाव नहीं है. यह देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक ओर एनडीए की ओर से भाईचारा समाप्त करने की कोशिश हो रही है तो दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी के नेतृत्व में भाईचारा बढ़ाने, समरसता बनाने की बातें हो रही हैं. झूठ व सच के बीच […]
रहिका(मधुबनी) : लोकसभा का चुनाव केवल चुनाव नहीं है. यह देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक ओर एनडीए की ओर से भाईचारा समाप्त करने की कोशिश हो रही है तो दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी के नेतृत्व में भाईचारा बढ़ाने, समरसता बनाने की बातें हो रही हैं.
झूठ व सच के बीच में यह लड़ाई लड़ी जा रही है और इतिहास साक्षी है कि हमेशा ही जीत सच्चाई की होती है. उक्त बातें वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रहिका मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी सभा में कही. वह वीआइपी के महागठबंधन प्रत्याशी ई. बद्री कुमार पूर्वे के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एक ट्रेलर है. अगली लड़ाई इससे कहीं अधिक जोरदार होगी. उस लड़ाई में हम सब मिलकर बिहार के सीएम पद पर तेजस्वी यादव को बिठाएंगे. उन्होंने कहा कि इन दिनों पीएम मोदी के साथ साथ भाजपा का हर नेता अपने आप को चौकीदार बता रहा है. फिर भी विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे लोग देश से भाग जाते हैं और चौकीदार देखता रह जाता है. हमें ऐसा चौकीदार नहीं चाहिए. श्री सहनी ने भाजपा व नरेंद्र मोदी पर चुनावी वार करते हुए कहा कि 2014 में उन्होंने भाजपा का साथ दिया.
2015 में चुनाव में भी इस शर्त पर भाजपा का दिल से समर्थन किया था कि वह मल्लाह को आरक्षण देने की पहल करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. चुनाव में मदद लेने के बाद वे अपने वादे से मुकर गये. पर हमें तो अपने देश व समाज को आगे बढ़ाना है. यह सोच लालू प्रसाद में है. जिस कारण समाज के दबे कुचले को आगे बढ़ाने के लिये यह गठबंधन किया गया है. सभा की अध्यक्षता मनोज चौधरी ने की. मौके पर विधायक समीर कुमार महासेठ, डा. फैयाज अहमद, सीताराम यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रत्याशी ई. बद्री कुमार पूर्वे, ललित सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.