एक दर्जन पहलवानों ने की जोर आजमाइश

पिपरासी/मधुबनी : प्रखंड की मुड़ाडीह पंचायत स्थित मां दुर्गा कुड़वा स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से रविवार की शाम भव्य दंगल का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला और दंगल का आयोजन शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ. दंगल में यूपी व बिहार के करीब एक दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 1:47 AM

पिपरासी/मधुबनी : प्रखंड की मुड़ाडीह पंचायत स्थित मां दुर्गा कुड़वा स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से रविवार की शाम भव्य दंगल का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला और दंगल का आयोजन शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ. दंगल में यूपी व बिहार के करीब एक दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश की.

दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख यशवंत नारायण यादव रहे. मुख्य अतिथि और रेफरी बउक पाल द्वारा पहलवानों का हाथ मिला कर कुश्ती का शुभारंभ किया गया. पहली कुश्ती उत्तर प्रदेश के माघी निवासी बासीद्र यादव व मदरहवा के मोती यादव के बीच हुई.

रेफरी ने पांच मिनट का समय निर्धारित किया एवं यह कुश्ती बराबरी की रही. इस प्रकार अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही. लेकिन कुश्ती काफी दिलचस्प और रोचक रही. पहलवानों ने काफी जोर आजमाइश किया. कुश्ती को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. मौके पर शमशाद अंसारी, संदेश यादव, जोगिंद्र यादव, साधु यादव, रामानंद यादव, बीडीसी मंगल राम, हरिलाल पटेल, वीरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान, मुखिया नर्सिंग बैठा, उप मुखिया बबलू मद्देशिया, प्रमोद द्विवेदी, राजू यादव आदि उपस्थित रहे.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मधुबनी पंचायत स्थित मनियर ब्रह्म स्थान के प्रांगण में रामनवमी की अवसर पर मेले के दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया. इस दंगल में उत्तर प्रदेश के बनारस, गाजीपुर, फैजाबाद, कुशीनगर सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें पडरौना के रामदेव यादव व बनारस के लोहा सिंह, बरवा के लाल बाबू यादव, बनारस के हरेंद्र कुमार, बगहा के प्रमोद यादव व गाजीपुर के कमलेश कुमार पहलवानों का प्रदर्शन देखने लायक था.

उत्तर प्रदेश के पहलवानों पर क्षेत्रीय पहलवानों ने बेहतरीन दांव पेच का प्रदर्शन करते हुए पटकनी दी एवं क्षेत्रीय पहलवानों का कुश्ती में दबदबा बना रहा. पंचायत के मुखिया सुमित चौहान ने एक दूसरे पहलवान से हाथ मिला कर कुश्ती का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि गंडक पार का क्षेत्र कभी कुश्ती के लिए जाना जाता था. लेकिन आज अन्य खेलों के सामने यह विलुप्त होता जा रहा है. वहीं दंगल को देखने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे. दंगल में मेला कमेटी के सदस्य रंजीत यादव, गोपाल प्रसाद, दिनेश राम, लक्ष्मण यादव, दिनेश यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही.