मधुबनी : रेलवे स्टेशन पर भटक रही एक 12 वर्षीय लड़की को जीआरपी व चाइल्ड लाइन के सहयोग से बालिका गृह को सुपूर्द किया गया. जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्ती के क्रम में जीआरपी के एसआइ अभिमन्यु सिंह को उक्त लड़की पर नजर पड़ी, जो अकेली थी. इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दिया गया.
चाइल्ड लाइन की समन्वयक रिंकू कुमारी अपने सहयोगियों के साथ स्टेशन पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीआरपी से उक्त लड़की को प्राप्त किया. इस संबंध में सिंकू कुमारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उक्त लड़की ने अपना नाम हिना कुमारी पिता राम सागर राम पिलखवार केवटी दरभंगा निवासी बताया है.
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को भी दी गई है. जिसके बाद उक्त लड़की को बालिका गृह में रखा गया है. उक्त लड़की ने बताया कि दो माह पूर्व उसके भैया और भाभी ने दिल्ली ले गये थे. विगत 14 अप्रैल को भाई ने दरभंगा की ट्रेन में बैठा दिया. और दरभंगा नहीं उतरकर मधुबनी आ गई. संवाद प्रेषण तक संस्था द्वारा लड़की के परिजनों को सूचना देने प्रक्रिया की जा रही थी.