प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास: मोदी

हरलाखी (मधुबनी) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमें आराम करनेवाला नहीं, काम करनेवाला प्रधानमंत्री चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हुआ है. पुलवामा का जवाब देकर उन्होंने पाकिस्तान को रोने को मजबूर कर दिया. वे हरलाखी के खिरहर उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को आयोजित सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 5:05 AM

हरलाखी (मधुबनी) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमें आराम करनेवाला नहीं, काम करनेवाला प्रधानमंत्री चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हुआ है. पुलवामा का जवाब देकर उन्होंने पाकिस्तान को रोने को मजबूर कर दिया. वे हरलाखी के खिरहर उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पांच साल और नीतीश कुमार के 13 वर्षों के कार्यकाल में जितना काम हुआ है, उसे राजद व कांग्रेस के लोगों को तीन जन्म लग जाता. वहीं, लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि देश की जनता एकबार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम के पद पर देखना चाहती है. उनका काम हर जगह दिखता है. इससे विपक्षी घबराये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version