मधुबनी, मधेपुरा, खगड़िया में बोले तेजस्वी यादव, नोटबंदी ने देश के युवाओं का रोजगार छीना

जयनगर (मधुबनी)/ग्वालपाड़ा/मुरलीगंज(मधेपुरा) : मधुबनी के जयनगर, अंधराठाढ़ी, खगड़िया व मधेपुरा के ग्वालपाड़ा व मुरलीगंज में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मधुबनी के जयनगर में तेजस्वी ने कहा कि 2019 का चुनाव देश व संविधान बचाने का चुनाव है. नोटबंदी ने देश के युवाओं का रोजगार छीन लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 7:41 AM
जयनगर (मधुबनी)/ग्वालपाड़ा/मुरलीगंज(मधेपुरा) : मधुबनी के जयनगर, अंधराठाढ़ी, खगड़िया व मधेपुरा के ग्वालपाड़ा व मुरलीगंज में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया.
मधुबनी के जयनगर में तेजस्वी ने कहा कि 2019 का चुनाव देश व संविधान बचाने का चुनाव है. नोटबंदी ने देश के युवाओं का रोजगार छीन लिया. सरकार की गलत नीति के चलते देश का माहौल अराजक हो गया है. वहीं, मधेपुरा के ग्वालपाड़ा/मुरलीगंज में उन्होंने कहा कि यह देश का अबतक का महत्वपूर्ण चुनाव है. यह जनता को तय करना है किन ताकतों को सत्ता सौंपनी है.
यह लोगों को तय करना है कि वे किसको चुनेंगे जो देश को तोड़ना चाहते हैं और आरक्षण में फेरबदल करना चाहते हैं. इस चुनाव में लालू जी हम लोगों के साथ नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा वह कौन लोग है जो लालू जी को फंसा कर जेल भिजवाया जनता समझ रही है. इस देश में संविधान विरोधी आरक्षण विरोधी लोगों को किसी से डर लगता था तो सिर्फ लालू यादव से.

Next Article

Exit mobile version