झंझारपुर में 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 18 लाख मतदाता

मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को हर बूथ के लिये मतदान कर्मी के साथ साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. दिन भर कर्मी व पुलिस के जवान अपने अपने संबंधित बूथ पर जाने में लगे रहे. पहली बार भारी संख्या में महिला पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 1:22 AM

मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को हर बूथ के लिये मतदान कर्मी के साथ साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. दिन भर कर्मी व पुलिस के जवान अपने अपने संबंधित बूथ पर जाने में लगे रहे. पहली बार भारी संख्या में महिला पुलिस व महिला मतदान कर्मी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.

मंगलवार को होने वाले चुनाव में कुल 18 लाख 22 हजार मतदाता मतदान करेंगे. चुनावी मैदान में खड़े 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन मतदाताओं को करना है. जिनके पक्ष में जितने अधिक मतदाता मतदान करेंगे, विजय का माला उनके गले में होगा. ऐसे में हर प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने में जुटे हैं.जानकारी के अनुसार मतदाताओं में 9 लाख 55 हजार एक सौ पुरुष मतदाता हैं जबकि 8 लाख66 हजार 913 महिला मतदाता हैं. जो चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version