झंझारपुर में 10 साल का रिकाॅर्ड टूटा

मधुबनी : बीते दस साल में हुए चार लोकसभा चुनाव का इस बार रिकाॅर्ड टूट गया. हर उम्र व वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिये. इस साल का मतदान फीसदी 56.92 रहा. यह आंकड़ा बीते 2009 के लोकसभा चुनाव, 2010 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोकसभा एवं 2015 में हुए विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:30 AM

मधुबनी : बीते दस साल में हुए चार लोकसभा चुनाव का इस बार रिकाॅर्ड टूट गया. हर उम्र व वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिये. इस साल का मतदान फीसदी 56.92 रहा. यह आंकड़ा बीते 2009 के लोकसभा चुनाव, 2010 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोकसभा एवं 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान से अधिक रहा.

बीते 2009 के लोकसभा चुनाव में मतदान फीसदी मात्र 42.78 फीसदी था. इसी प्रकार 2010 के विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा 50.07 फीसद रहा. यह आंकड़ा अगले लोक सभा यानि कि 2014 में हुए चुनाव में बढकर 54.26 फीसद पर चला गया. जबकि साल 2015 मे हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का फीसदी 55.44 रहा. इस प्रकार इस साल हुए चुनाव ने हर बीते दस साल में हुए दो लोकसभा व दो विधानसभा चुनाव का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है.
इस बार महिलाएं हर साल पुरुष की तुलना में अधिक मतदान किया है. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में पुरुष मतदान का फीसदी 42.25 था तो महिला मतदाता ने 43.39 फीसदी मतदान किया. जबकि साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में 45.75 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. जबकि महिला वोटर के मतदान का आंकड़ा 55.17 फीसदी था.
वहीं साल 2014 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुष की तुलना में अधिक मतदान किया. 2014 में जहां 60.91 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 48.52 फीसदी ही रहा. जबकि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 64.59 फीसदी महिला मतदाता ने मतदान कर प्रत्याशियो के जीत मे अहम भागीदारी निभायी वहीं 47.48 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था. पर इस साल इस साल महिला मतदाता की संख्या एक बार फिर पुरुष मतदाता से अधिक रहा.

Next Article

Exit mobile version